घटना सुनी सुनाई है. पता नहीं सच है या झूठ. किन्तु अगर सच है तो वाह कमाल है. और अगर झूठ है तो भी एक तरह का सत्य तो कहती ही है इसलिये आधुनिक नीतिबोध की अभिनव मिसाल है.
एक स्कूल मास्टर थे. रहने वाले तो अपने ही प्रदेश की राजधानी के थे, परन्तु पोस्टिन्ग किसी दूर के गाँव में थी. जब तक माता-पिता जीवित थे तब तक कोई समस्या नहीं थी. परिवार में पत्नी और बच्चे थे जो माता-पिताके साथ रहते थे. समस्या हो गयी माता-पिता के देहान्त के बाद. इसलिये चाह्ते थे कि इस बार उनका तबादला अपने शहर में हो जाये. सो शिक्षा विभाग के चक्कर लगाने लगे. विभाग के अधिकारियों से मिलते अनुनय विनय करते, पर कोई सुनवाई नहीं हुई. डिप्टी डाइरेक्टर के पास जाकर रोये, गिड़गिड़ाये, मगर मायूसी ही हाथ लगी.
ऐसे में एक दिन पिताजी के पूर्व परिचित एक मित्र से मुलाक़ात हो गयी. उनको परेशानी बताई. वे ज़रा सामाजिक कार्यकर्ता टाइप के आदमी थे. सारा हाल सुनकर बोले तुम अभी चल सकते हो मेरे साथ?
मास्टर साहब ने पूछा, कहाँ?
सवाल मत करो, फ़ुर्सत है तो चलो, मैं कोई रास्ता निकालता हूँ. मास्टर साहब राज़ी हो गये. और वे सज्जन उन्हें लेकर सीधे प्रदेश के मुख्य मंत्री के पास ले गये. उनकी समस्या बताई. मास्टर साहब तो घबरा ही रहे थे, पर जब मुख्य मंत्री महोदय ने मुस्कुरा कर उनकी पीठ थपथपाई, तो कुछ आश्वस्त हुये. मुख्यमंत्री जी ने मास्टर साहब को अगले दिन सुबह अपने सरकारी आवास पर आने को कहा. उसके बाद उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बारे में ज़रूरी जानकारी हासिल कर ली.
दूसरे दिन मास्टर साहब नियत समय पर पहुँच गये. मास्टर साहब के आते ही, मुख्यमंत्री जी ने उनको चाय नाश्ता कराया. पर तबादले के बारे में कुछ नहीं कहा. फिर अन्दर चले गये. मास्टर साहब अस्मंजस मेंबैठे रहे. थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री जी उनको अन्दर के कमरे में ले गये और वहां पर बिछा हुआ एक कार्पेट दिखाकर बोले - इसे उठा कर ले जाइये, और डिप्टी साहब को उनके घर पर जाकर भेंट कर आइये. मास्टर साहब हिचकिचा कर बोले - इतना क़ीमती कार्पेट? मैं यह .....
मुख्यमंत्री जी बोले, जो मैं कहता हूँ, वह करिये. डिप्टी साहब नया बंगला बनवा रहे हैं, मालूम है आपको? कहियेगा, नख़ास में देखा तो अच्छा लगा.और सस्ते में ही मिल गया. इसलिये आपके लिये ले आया. शायद आपको पसन्द आ जाये.
मास्टर साहब ने वही किया. कार्पेट देख कर डिप्टी साहब की बाँछें खिल गईं. बहुत ख़ुश हो कर शुक्रिया अदा किया. और उनके तबादले के बारे में आश्वासन भी दे दिया. अगले सप्ताह ही मास्टर साहब का तबादला हो गया.
कुछ समय बीत गया, तब एक दिन मुख्यमंत्री जी, शिक्षा विभाग में घूमते घूमते डिप्टी साहब के रूबरू हुये. उनको अभिवादन का जवाब देते हुये, हालचाल पूछा. फिर बोले, आप अपना बंगला बनवा रहे हैं, ना? डिप्टी साहब ने जवाब दिया, बस सर, रिटायरमेंट के बाद सिर छुपाने के लिये, एक छत बनवा रहा हूँ. मुख्यमंत्री जी ने कहा, बहुत अच्छा है. मैं तो यही चाहता हूँ कि हमारे सब अधिकारी अच्छी तरह रहें. ख़ुश रहें. खै़र, गृहप्रवेश पर हमको भी बुलाइयेगा ज़रूर. डिप्टी साहब ने रस्मी तौर पर कह दिया-
ज़रूर बताऊँगा, सर.
उसके बाद मुख्यमंत्री जी अक्सर डिप्टी साहब के सामने आ जाते, और बंगले के बारे में पूछ्ते, तथा गृह-प्रवेश पर बुलाने को ज़रूर कहते. लामुहाला, डिप्टी साहब ने गृह-प्रवेश पर मुख्यमंत्री जी को निमंत्रण दिया. मुख्यमंत्री जी ने पूरा बंगला घूम घूम कर देखा और फिर एक कमरे में बिछे हुये कार्पेट को देख कर उसकी बड़ी तारीफ़ करने लगे. डिप्टी साहब ने कहा, नख़ास में सस्ते में मिल गया था सो ले लिया.
मुख्यमंत्री जी बोले, बहुत अच्छा किया. आपकी पसन्द की दाद देनी पड़ेगी. बड़ाही ख़ूबसूरत पीस है.
उसके बाद मुख्यमंत्री जी जितनी देर वहाँ रहे, कई बार कार्पेट की तारीफ़ की. डिप्टी साहब थोड़ा घबरा गये. बंगला तो उन्होंने अपनी हैसियत से बढ़कर ही बनवाया था. समझ गये कि मुख्यमंत्री जी की नज़र में वह कार्पेट चढ़ गया है. सो दूसरे ही दिन डिप्टी साहब वह कार्पेट मुख्यमंत्री जी को भेंट कर आये. इस तरह कार्पेट जहाँ का तहाँ पहुँच गया.
अब बताएँ, इस कहानी से क्या सबक़ मिलता है? What is the moral of the Story?
Tuesday, September 15, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
ye khani khase churai hai
Post a Comment