दीप जलते रहें, फूल खिलते रहें ।
दिन बहुरते रहें। स्वप्न पलते रहें।
आप जैसे स्वजन सबको मिलते रहें।
हम प्रगति पंथ पर साथ चलते रहें।
धान्य- धन-संपदा से भरी हो धरा।
शान्ति-सुख-स्वस्ति व्यापे जगत में सदा।
मन में सद्भावना हो सभी के लिए।
और क्या चाहिए जिंदगी के लिए।
पावन दीप पर्व पर सप्रेम अभिनन्दन ,
एवं हार्दिक शुभेच्छा .
No comments:
Post a Comment