नये वर्ष के पह्ले दिन
नयी डायरी खोलकर,पहले पन्ने के ऊपर,
लिखिये मेरा अभिनन्दन.
लिखिये मंगल कामना-
प्रगति-सम्रिद्धि पूर्ण हो वर्ष,
शान्ति-प्रीति का हो उत्कर्ष,
सदा रहे आनन्द घना.
या फिर झन्झट छोडकर,
दिल पर ही लिख लीजिये,
रोज याद कर लीजिये.
मन ही मन में मुस्का कर.
Monday, December 31, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
नया वर्ष आपके लिए शुभ और मंगलमय हो।
Post a Comment